Salary of Leaders were Increased:
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन मंत्री और विधायकों के वेतन बढ़ाने वाला विधेयक विधानसभा में आज पारित हो गया। जिसके बाद अब मंत्रियों और विधायको को बढ़े हुए दर पर वेतन(Salary of Leaders were Increased) का लाभ मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार अब मुख्यमंत्री को 50 हजार वेतन के अलावा 80 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 2500 डेली एलाउंस मिलेगा। जिसका मतलब मुख्यमंत्री को अब कुल 2 लाख 5 हजार वेतन और भत्तों के रूप में मिलेगा। इसके अलावा मंत्रियो को 45 हजार वेतन के अलावा 70 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और प्रतिदिन 2500 के हिसाब से अलाउंस मिलेगा। मंत्री को वेतन और भत्तों के रूप में 1 लाख 90 हजार प्रतिमाह मिलेगा।
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को 32 हजार वेतन 73 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 3 हजार डेली एलाउंस मिलेगा। इस तरह उन्हें 1 लाख 95 हजार प्रतिमाह मिलेगा। इसी तरह उपाध्यक्ष को 28 हजार वेतन 68 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 2800 प्रतिदिन का भत्ता मिलेगा। इस हिसाब से कुल मिला कर उपाध्यक्ष को 1 लाख 80 हजार रुपये मिलेगा।
वहीँ नेता प्रतिपक्ष को वेतन 30 हजार प्रतिमाह, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार प्रतिमाह व दैनिक भत्ता 3 हजार प्रतिमाह कुल मिला कर 1 लाख 90 हजार मिलेगा। विधायको को वेतन प्रतिमाह 20 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 55 हजार टेलीफोन भत्ता 10 हजार दैनिक भत्ता 2 हजार रुपये ,चिकित्सा भत्ता 15 हजार रुपये मिलेगा। यानी कुल मिला कर विधायकों को 1 लाख 60 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
मंत्रियों और विधायकों की वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। हाल ही में इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया गया था। जिसके बाद आज इसपर मुहर लग गयी है। अब विधायक और मंत्रियों को वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा।
Back to top button