sandalwood smuggling:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिल्कुल पुष्पा मूवी की तरह ही सफेद चंदन लकड़ी की तस्करी की जा रही थी जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि तस्कर पुलिस के चंगुल से भागने में कामयाब हो गए, मगर चंदन की 100 किलो सफेद चंदन जब्त कर लिया गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि चंदन की इस लकड़ी की कीमत पांच लाख रुपए है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
TI हरविंदर सिंह के मुताबिक, गुरुवार देर शाम यह सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बस स्टैंड में दो बोरियों में कुछ लेकर खड़े हैं। जैसे ही यह सूचना मिलीउन्होंने टीम भेजकर संदेहियों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। जब पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची तो दोनों युवक बोरी को छोड़कर खेत की ओर भाग निकले।
पुलिस ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया। मगर, दोनों नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने बोरी को खोल कर तलाशी ली, तब उसमें से चंदन की खुशबूदार लकड़ी मिली। जब पुलिस ने इसे तौलाया तो 100 से अधिक किलो वजनी सफेद चंदन निकला। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। अब पुलिस तस्करों की जानकारी एकत्रित कर रही है।
गौरेला, अमरकंटक और कोरिया में सफेद चंदन
पुलिस अफसरों ने इस मामले में काफी जांच पड़ताल की तब पता चला कि रतनपुर में चंदन की लकड़ी नहीं मिलती। इसके बाद गौरेला, अमरकंटक और कोरिया जिले में चंदन के पेड़ होने की बात सामने आई। अब पुलिस को यह शक है कि तस्कर गौरेला या अमरकंटक तरफ से चंदन की लकड़ी लेकर आए होंगे और उसे बस में लेकर उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में रहे होंगे।
कन्नौज और कानपुर में ज्यादा खपत
पुलिस अफसरों का कहना है कि चंदन की लकड़ी की खपत कानपुर और कन्नौज में ज्यादा होती है। अब ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि तस्करी करने वाले युवक चंदन की लकड़ियों को बस में लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाले थे।
Back to top button