SBI Clerk Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क के 5000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी क्लर्क भर्ती 2021 नामक अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के जरिए क्लर्क के कुल 5327 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 17 मई तक जारी रहेगी। योग्य उम्मीदवार sbi.co.in, bank.sbi/careers के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या– 5327
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख़ – 24 अप्रैल
आवेदन करने की आखिरी तारीख़ – 17 मई
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन शुल्क
जनरल/OBC/EWS- 750 रुपए
SC/ST/PWD- कोई फ़ीस नहीं
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए कुल एक घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं मेन परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 200 अंकों के 190 सवाल पूछे जाएंगे।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 17900 रुपये से लेकर 47920 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।
आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in
Back to top button