Uncategorized

टीकाकरण के लिए प्रेरित करने सरपंचों ने की अनोखी पहल, जानिए आखिर ऐसा क्या किया कि लोगों की लग गई लाइन…

रायपुर। कोरोना वायरस से बचाव हेतु दीपावली में मस्तूरी क्षेत्र के सरपंचों ने एक नई और अनोखी पहल की है। उन्होंने अनेक ग्राम पंचायतों में पर्चे छपवाए और ग्राम वासियों को सूचित किया गया कि अगर वे कोविड टीका लगवाते हैं तो उन्हें लाटरी के जरिए इनाम दिया जाएगा।
लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पर पंचों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच राम कुंवर ने ग्राम वासियों को पंपलेट वितरित किया है जिसमें यह सूचित किया गया है कि 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के 2 दिनों में जो लोग टीका लगवाएंगे उन्हें लॉटरी के माध्यम से इनाम दिया जाएगा।
READ MORE: Aryan khan Release Live: आर्थर रोड जेल से रिहा हुए आर्यन खान, मन्नत के लिए रवाना…देखें Video
पहला इनाम स्मार्टफोन रखा गया है। दूसरा कुकर, तीसरा थाली सेट, चैथा गिलास सेट, पांचवा कटोरी सेट, छठवां घड़ी, सातवा हॉट पॉट, आठवां टिफिन, नवां साड़ी तथा 10 वाँ सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ग्राम पंचायत देवरी में टीकाकरण अभियान एनटीपीसी स्कूल भवन में 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा।
READ MORE: आत्महत्या या साजिश! पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी जोड़े का धड़, जमीन पर सड़े मिले शरीर के बाकी हिस्से

Related Articles

Back to top button