बिग ब्रेकिंगभारत
मेघालय के राज्यपाल बने सत्यपाल मलिक , दो साल में यह तीसरा ट्रांसफर
शिलांग: वर्तमान में गोवा के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक अब मेघालय के राज्यपाल के रूप में पदभार सम्भालेंगे. वही महाराष्ट्र के गवर्नर रहे भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
गौरतलब हो कि मलिक का दो साल में यह तीसरा ट्रांसफर है. इससे पहले वह विशेष दर्जा प्राप्त जम्मू कश्मीर के गवर्नर भी रह चुके है. इनके शासन काल में ही आर्टिकल 370 हटाया गया और जम्मूकश्मीर व लद्दाख नामक दो केन्द्रशासित प्रदेश बनाया गया. महज दो महीने बाद ही उन्हें गोवा शिफ्ट कर दिया गया था.
जम्मू कश्मीर के कई विवादों में घिरे रहने वाले मलिक पर हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था जिसका उन्होंने खंडन किया था. वही मलिक ने भी सीएम के राजभवन के योजना को लेकर आलोचना किया था.