लल्लनटॉप और इंडिया टुडे से सौरभ द्विवेदी की विदाई, जानिए ट्वीट में सौरभ ने क्या लिखा

नई दिल्ली। हिंदी डिजिटल पत्रकारिता को नई पहचान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और संपादक सौरभ द्विवेदी ने लल्लनटॉप और इंडिया टुडे समूह के संपादक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है और उनके योगदान के लिए आभार जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सौरभ द्विवेदी ने अपने इस्तीफ़े की जानकारी स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा कि यह विदाई पहचान, सबक और हौसले के साथ है और अब वे अध्ययन-अवकाश लेकर आगे के संकल्पों पर काम करेंगे। उन्होंने लल्लनटॉप टीम और दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सफ़र में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।
सौरभ द्विवेदी को हिंदी डिजिटल मीडिया में लल्लनटॉप ब्रांड को एक अलग पहचान दिलाने का श्रेय जाता है। उनकी अगुवाई में लल्लनटॉप ने सरल भाषा, ज़मीनी रिपोर्टिंग और युवाओं से जुड़ने वाली प्रस्तुति के दम पर बड़ी पाठक-और-दर्शक संख्या बनाई। यह प्लेटफ़ॉर्म आज हिंदी डिजिटल पत्रकारिता के सबसे प्रभावशाली मंचों में गिना जाता है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, सौरभ द्विवेदी अब अपना स्वतंत्र मीडिया ब्रांड शुरू करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि उनका अगला कदम भी कंटेंट, पत्रकारिता और नए डिजिटल प्रयोगों से जुड़ा होगा।
उनकी विदाई को हिंदी पत्रकारिता के एक अहम अध्याय के समापन और एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। मीडिया जगत की नज़रें अब इस पर टिकी हैं कि सौरभ द्विवेदी अपने नए सफ़र में किस तरह की नई पहल लेकर आते हैं।
