छत्तीसगढ़

Save Rahul campaign: कुछ ही देर में बाहर निकल सकता है बोरवेल में फंसा राहुल, जानिए…

Save Rahul Campaign: 
जांजगीर-चांपा। 10 जून से 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा राहुल साहू अब से कुछ देर में बाहर आने वाला है। जानकारी के अनुसार सुरंग का काम पूरा हो चुका है। अब बस राहुल के आउट होने की देर है। इसके बाद एंबुलेंस से उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गई हैै। सीएम भूपेश बघेल भी लगातार बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं।
सीएम बघेल ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से वीडियो कॉल के जरिए बात कर बचाव कार्य का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि पूरा प्रशासनिक अमला और रेस्क्यू टीम कड़ी मेहनत करती रही, जिससे राहुल सुरक्षित बाहर आने वाले हैं। पूरे प्रदेश की भावनाएं पूरी टीम के साथ हैं। कलेक्टर ने सीएम से कहा कि हमारी टीम आपके मार्गदर्शन में काम करती रही, जिससे जल्द ही सफलता मिलने वाली है। कलेक्टर ने सीएम को बताया कि राहुल को अपोलो ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इसके लिए तीन एंबुलेंस तैयार हैं।
READ MORE: नेशनल हेराल्ड केस: ED के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, अधिकारियों ने पूछे ये सवाल…
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जांजगीर जिले के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में एक खुले बोरवेल में 10 साल का बच्चा गिर गया है। राहुल साहू नामक इस बच्चे को बचाने के लिए पिछले करीब 65 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। शासन-प्रशासन, पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बच्चे को बचाने में जुटी हुई हैं। जैसे-जैसे रेस्क्यू का समय बढ़ रहा है परिवार वालों की बेचैनी बढ़ रही है।
बीते शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना प्रशासन को मिली थी। इसके कुछ देर बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button