Uncategorized
SBI Alert! आज और कल कुछ समय के लिए बंद रहेंगी डिजिटल ट्रांजेक्शन सेवाएं, करोड़ों ग्राहकों को होगी असुविधा
अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है और वो ये है कि SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक बैंकिंग की सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रहने वाली हैं। जानकारी के अनुसार 16 और 17 जुलाई को बैंकिंग सेवाएँ थोड़े समय यानि 150 मिनट के लिए प्रभावित रहेंगी। इसका मुख्य कारण मेंटेनेंस बताया जा रहा है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: दो युवकों की अजब प्रेम की गजब कहानी, पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों, क्या हुआ ऐसा की मामला पहुंचा थाने
SBI के मुताबिक, 16 जुलाई, 2021 को रात 10.45 बजे (PM) से अगले दिन सुबह 01.15 बजे (AM) के बीच बैंक मेंटेनेंस एक्टिविटी होगी। इस दौरान दो घंटे 30 मिनट के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप, योनो लाइट और यूपीआई बंद रहेंगी और ग्राहक इनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience.#InternetBanking #YONOSBI #YONO #ImportantNotice pic.twitter.com/HwIug1nEFB
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 15, 2021