Uncategorized

SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, इन चार Apps से रहें सावधान, खाली हो सकता है Bank Account

भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है कि चार एप से बचकर रहें, नही तो खाता खाली हो सकता है। इन एप से चार महीने में 150 ग्राहकों को 70 लाख से ज्यादा की रकम गवा बैठे है। अपने बातों में फंसाकर एप डाउनलोड करा लेते हैं साथ ही खाता को साफ कर देते हैं।
READ MORE:छत्तीसगढ़: SC-ST-OBC के बीच आरक्षण का विवाद, मंत्री शिव डहरिया का पक्ष जानने आदिवासी छात्रों ने सौंपा पत्र
इस स्थिति को देखते हुए स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा है कि एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीमव्यूअर और मिंगलव्यू एप को भूलकर भी अपने मोबाइल पर इस्टॉल न करें। एसबीआई ने अपने खाताधारकों को यूनीफाइड पेमेंट सिस्टम को लेकर भी सतर्क किया है और कहा है कि किसी भी अज्ञात सोर्स से यूपीआई कलेक्ट रिक्वेस्ट या क्यूआर कोड स्वीकार न करें।
READ MORE:ये कैसी ममता! मां ने अपनी ही बच्ची को 19 बिल्लियों के साथ कमरे में कर दिया कैद, फिर जो हुआ उसे सुन कांप जाएगी रूह…
अज्ञात वेबसाइटों से हेल्पलाइन नंबर खोजने की भूल न करें, क्योंकि आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी वेबसाइट एसबीआई के नाम पर चल रही हैं। जिससे आपको गलत सुचना मिल सकती है। अपने किसी भी समस्या का समाधान के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं और ठीक से चेक करने के बाद ही अपनी सूचनाएं साझा करें।
READ MORE: महिला ने कुत्ते के साथ किया SEX, अब हो सकती है सजा, जानिए पूरा मामला…
साथ ही ग्राहकों को बैंक ने सलाह दी है कि प्रत्येक डिजिटल लेनदेन के बाद बैंक एसएमएस भेजता है। अगर आपने लेनदेन नहीं किया है तो तुरंत उस मैसेज को एसएमएस में दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड कर दें। यदि आप फर्जीवाड़े का शिकार हो गए हैं तो यहां करें रिपोर्ट
कस्टमर केयर नंबर- 1800111109, 9449112211, 080 26599990

Related Articles

Back to top button