बिग ब्रेकिंगभारतमेडिकल

SBI की रिपोर्ट: भारत में अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, जानें कब अपने चरम पर पहुंचेगा संक्रमण?

भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अगस्त में आएगी और इसका पीक सितंबर में आएगा। यह दावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) की रिसर्च रिपोर्ट में किया गया है। कोविड-19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन नाम से पब्लिश SBI की इस रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना की थर्ड वेव का पीक सितंबर में आएगा। बता दें कि दूसरी लहर अप्रैल से शुरू हुई थी और 7 मई को इसका पीक आया था।
READ MORE: Tokyo Olympics: भारतीय ओलिंपिक संघ ने बताया, उद्घाटन समारोह में कौन होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जुलाई के दूसरे सप्ताह में 10 हजार केसों की बढ़ोतरी होगी। अगस्त के दूसरे हफ्ते से कोरोना के मामले बढ़ने लगेंगे। ग्लोबल आंकड़ों से पता चलता है कि औसतन तीसरी लहर के पीक मामले दूसरी लहर के समय के पीक मामलों के लगभग 1.7 गुना होते हैं। हालांकि पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो कम से कम एक महीने बाद कोरोना की तीसरी लहर 21 अगस्त से बढ़ने लगेगी।
READ MORE: नवविवाहिता पत्नी से दूर रहने बनाई फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, ऐसे खुल गई पोल
बैंक की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर का असर करीब 98 दिनों तक रह सकता है। इसके अलावा जानकारों का मानना है कि यह दूसरी लहर जितनी ही गंभीर हो सकती है।
READ MORE: पति के निधन के 5 दिन बाद मंदिरा बेदी ने किया पहला पोस्ट, तस्वीरें शेयर कर ऐसे बयां किया दर्द-ए-दिल
हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है, और इसका फायदा लोगों को मिलेगा। इसलिए तीसरी लहर में मृतकों की संख्या दूसरी लहर की तुलना में कम हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button