छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने दिया बड़ा बयान.. 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल यह है कि यहां कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंच गया है। एक ही संस्थान, विभाग व मोहल्लों से काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। आम लोगों के साथ अधिकारी, डॉक्टर व जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का आज बड़ा बयान जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि तब जो स्थिति होगी उसके अनुसार निर्णय लिए जाएंगे,अभी मार्च में समय, यदि कोरोना पीक में होगा तब पिछले साल जैसे ही परीक्षा व्यवस्था हो सकती हैं। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक साथ सभी स्कूल बंद नहीं होंगे, बच्चों की पढ़ाई भी जरूरी है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, तीसरी बार संक्रमित हुए कांग्रेस विधायक
नवोदय विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट – नवोदय विद्यालय में जब छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई तो विद्यार्थी, टीचर, कर्मचारी समेत 2 दर्जन से भी ज्यादा लोग संक्रमित मिले। इसके बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। सभी बच्चों को घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से विद्यालय का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। अगले 3 दिनों के लिए कक्षाएं बंद कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button