छत्तीसगढ़

सायबर सेल टीम ने की कार्रवाई, गुम हुए 110 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर मालिकों को लौटाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मोबाईल फोन गुम होने जैसे कई वारदात सामने आते रहते हैं। गुम मोबाईल फोन की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने का निर्देश दिया गया था।
इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल रायपुर की टीम ने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने दिया बड़ा बयान.. 
सायबर सेल की टीम द्वारा पिछले दो माह में आवेदकों के गुम हुए कुल 110 नग मोबाईल फोन को रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग-अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया।
सायबर सेल की टीम द्वारा कुल 110 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 25,00,000 (पच्चीस लाख रूपये) बरामद कर आज बुधवार को मोबाईल फोन उनके मालिकों को सौंप दिया।
इस पर मोबाईल फोन के स्वामियों ने सायबर सेल की टीम सहित रायपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button