रायगढ़। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब रायगढ़ जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा हैं। पिछले एक सप्ताह में संक्रमितों का आंकडा 17 सौ को पार कर चुका हैं।
आज रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल की सुरक्षा मैं तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों में कोरोना विस्फोट हुआ। यहां के 16 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इलाके को सील कर दिया गया हैं।
इस मामले में प्रबंधन ने बताया कि बटालियन के जवान जैसे ही पहुंचे तो उनका सेम्पल लेकर टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट आने पर पता चला कि 16 जवानों संक्रमित हैं।
इन सभी जवानों को आइसोलेशन में रखा गया है। मगर इस बीच जवानों के सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने से उनके संपर्क में अन्य लोगों के भी आने की संभावना है।
अधिकारियों ने इस संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की। इन सभी 120 जवानों को खदान के उपयोग में आने वाले मैगजीन भंडारण व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा के लिये तैनात किया गया हैं, इससे पहले यह दायित्व सी आई एस एफ के जवान निभाते थे, जिन्हें रिप्लेस किया गया हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती दिख रही है।
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वही 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।