ऑनलाइन क्लास में लापरवाही करने वालों पर सख्त हुए सचिव
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद ऑनलाइन क्लास संचालन में लापरवाही बरतने वाले विश्वविद्यालय-महाविद्यालय के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग के सचिव सख्त हो गए है। सचिव ने रायपुर संभाग में कार्रवाई करने के बाद २ फरवरी को बिलासपुर संभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है। बिलासपुर संभाग के लापरवाह प्राचार्य एवं शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी, एेसा विभागीय अधिकारियो का दावा है। बिलासपुर के बाद अन्य संभाग की समीक्षा बैठक होगी। इस समीक्षा बैठक को वर्चुअल आयोजित किया जा सकता है, एेसा विभागीय अधिकारियों का दावा है।
आकलन भी करना था छात्रों का
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऑनलाइन क्लास में छात्रों को शिक्षित करने के साथ उनका आकलन भी करना था। कॉलेजों से ऑनलाइन क्लास की रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेजनी थी। विश्वविद्यालय प्रबंधन के माध्यम से सचिव कार्यालय तक पहुंचनी थी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर कुछ दिन तक कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन के जिम्मेदारों ने ऑनलाइन क्लास जारी रखी, लेकिन धीरे-धीरे लापरवाही करते चले गए। इसका खामियाजा यह निकला, कि छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया और वो पढ़ाई में कमजोर रह गए।
नैक की तैयारी करने का निर्देश
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की नैक की तैयारी करने का निर्देश दिया है। जानकारों की मानें तो नैक की गाइड लाइन के मुताबिक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय तैयार हो, इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा बैठक में ऑनलाइन क्लास के अलावा, नैक के संबंध में भी निर्देश जारी किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों को कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास लगाने और असाइनमेंट चेक कर छात्रों का आकलन करने का निर्देश दिया गया था। कुछ विश्वविद्यालय-महाविद्यालय ने अच्छा काम किया, तो कुछ ने लापरवाही भी बरती है। समीक्षा की जा रही है, जिनकी गलतियां सामने आ रही है, उन पर कार्रवाई की जा रही है।
– धनंजय देवांगन, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग