सुरक्षा में सेंध : बाल संप्रेक्षण गृह से भागे तीन अपचारी, चैनल गेट का ताला खोलकर हुए फरार…
महासमुंद। यहां के सरकारी बाल संप्रेक्षण गृह से तीन अपचारी बालक फरार हो गए हैं। बाल अपचारियों ने बकायदा चैनल गेट का ताला खेला और आराम से निकल गए। इस ताजा मामले ने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियो ने कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी है। CRIME
मिली जानकारी के अनुसार चोरी व पॉकेट मारी जैसे मामलों में बाल संप्रेक्षध गृह लाए गए तीन अपचारी बालक मंगलवार की सुबह चैनल गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए हैं। सुबह जब सभी सो रहे थे तब यह बाल अपचारी फरार हो गए। तीनों अपचारी बालक महासमुंद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। CRIME
इनमें से एक तीसरी बार हुआ फरार
बताया जा रहा है जो बाल अपचारी आज बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए हैं उनमें एक तीसरी बार फरार हुआ है। इस घटना ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस बाल संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। लगातार घटनाएं हो रही है इसके बाद भी प्रबंधन सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरत रहा है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपचारी बालक आसानी ने ताला खोलकर फरार हो रहे हैं।