बिग ब्रेकिंगभारत

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, इमरान खान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, पाकिस्तान में एक दिन का शोक

तहरीक-ए-हुर्रियत के संस्थापक सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) का बुधवार को श्रीनगर में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्रीनगर के हैदरपुरा स्थित अपने निवास पर बुधवार की रात उन्‍होंने अंतीम सांसें ली। सैयद अली शाह गिलानी के निधन पर भी पाकिस्‍तान बाज नहीं आया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सैयद गिलानी को ‘पाकिस्‍तानी’ बता दिया। यही नहीं पाकिस्तान पीएम ने गिलानी के सम्मान में देश के झंड़े को भी आधा झुका दिया।
READ MORE: TV स्टार सिद्धार्थ शुक्ल नहीं रहे, मुंबई के कूपर अस्पताल ने की पुष्टि, बिग बॉस विनर का हार्ट अटैक से निधन
गिलानी के निधन की खबर आने के बाद घाटी में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। हुर्रियत का गठन 1990 के दशक में किया गया था। अलगाववादी नेता गिलानी पर कई गंभीर मामले भी दर्ज थे। उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया था। उन पर हवाला फंडिग, सीमा पार आतंकियों से पैसे लेकर उसे आगे कश्मीर में आग भड़काने के लिए इस्तेमाल करने में भी उनकी भूमिका रही थी।
READ MORE: कलयुगी बेटे ने ही की थी माता-पिता, नानी व बहन की हत्या, फिर ढाबे पर खाना खाने गया, पुलिस को बताई डरावनी कहानी
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर अपनी नापाक हरकतों का एक और सबूत दिया है। खान ने ट्वीट कर लिखा- ‘कश्‍मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। गिलानी जीवनभर अपने लोगों और उनके आत्‍मनिर्णय के अधिकार के लिए लड़ते रहे। भारत ने उन्‍हें कैद करके रखा और प्रताड़ित किया।’

इमरान ने कहा, ‘हम पाकिस्‍तान में उनके संघर्ष को सलाम करते हैं। उनके शब्‍दों को याद करते हैं- हम पाकिस्‍तानी हैं और पाकिस्‍तान हमारा है। पाकिस्‍तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।’
READ MORE: सास की बात से नाराज बहु भूख हड़ताल पर बैठी, बच्चे को भी 2 दिन तक रखा भूखा, फिर उठाया ये जानलेवा कदम…
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर गिलानी की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं। हम ज्यादातर चीजों पर सहमत नहीं हो सके, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं। ऊपर वाला उन्हें जन्नत और उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रदान करें”

Related Articles

Back to top button