भारतमेडिकल

Good News: देश में कोरोना से लड़ने को मिलेगा एक और हथियार, इस वैक्सीन को मिल सकती है आपात उपयोग की मंजूरी

भारत के लिए खुशखबरी है क्योंकि भारत को एक और कोविड वैक्सीन की मंजूरी मिल सकती है। बता दे की इससे पहले ही जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाली कोविड-19 रोधी टीके को आपात इस्तेमाल के लिये भारत को मंजूरी दी गई है। अब जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो भारत के पास यह छठवीं वैक्सीन होगी।
READ MORE: सावधान! कोरोना से भी खतरनाक मारबर्ग वायरस ने दी दस्तक, संक्रमित होने के कितने दिन में मौत तय…
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस हफ्ते एक और गुड न्यूज मिलने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते Zydus Cadila की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। जायडस कैडिला ने पिछले महीने अपनी कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी के आपातकालीन उपयोग के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी के लिए आवेदन किया था। यदि यह वैक्सीन को मंजूरी मिल जाता है तो कोरोना के इस लड़ाई में भारत एक कदम और बढ़ जायेगा।
READ MORE: भारत दिवस की परेड में NACHA ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व, अमेरिका की सड़कों में गूंजा “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”

कंपनी ने पिछले महीने अपने बयान में बताया था कि उसने भारत में 50 से अधिक केंद्रों में अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए क्लीनिकल परीक्षण किया है। उनकी कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी कोरोना के खिलाफ एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शरविल पटेल ने बताया था कि जब वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी, तो इससे न सिर्फ व्यस्कों को, बल्कि 12 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को भी इनसे मदद मिलेगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़: डराते हैं सुसाइड के ये आंकड़े, बीते एक साल में इतने लोगों ने की आत्महत्या, धरमलाल बोले- किसान हैं डिप्रेशन में
कुछ दिन पहले ही जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दी गई है। इस बारे में खुद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे संक्रमण से निपटने में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। और कोरोना महामारी का जड़ से खात्मा करेगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में डेंगू का आतंक: राजधानी रायपुर में मिले 113 मरीज, 2 दिन में 3 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग कर रहा इनकार
मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने टीके की अपनी टोकरी (बास्केट) को और बड़ा किया। भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिली। अब भारत के पास आपात इस्तेमाल के लिए पांच टीके हैं। इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।’’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button