रायपुर। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की संस्था भारतीय औषध एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो (औषधि विभाग) द्वारा 1 मार्च से 7 मार्च तक जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
संयोजक डॉ. मनोहर लहेजा व डॉ. शैलेश खंडेलवाल ने बताया, शहर में जेनेरिक दवाओं के केंद्र खोले गए है, जिन्हें प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र कहा जाता है। जहां लोगों को उच्च गुणवत्ता की दवाईयां बहुत ही कम कीमत पर प्राप्त होती है।
इस दिशा में प्रेरणा लेते हुए आम जनता को जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता लाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि प्रति वर्ष 7 मार्च को पूरे भारतवर्ष में जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इसके तहत शहर में 1 मार्च को औषधि संकल्प यात्रा,2 मार्च को जन औषधि मातृशक्ति सम्मान, 3 मार्च को जन औषधि वालमित्र, 4 मार्च को जन औषधि जन जागरण अभियान, 5 मार्च को जन औषधि मित्र बनें, 6 मार्च को जन औषधि जन आरोग्य मेला व 7 मार्च को समापन होगा।
Back to top button