एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चंगुल से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और झारखंड निवासी चार युवतियों को मुक्त कराया है।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि क्रिसमस और नये साल के जश्न से पहले दिल्ली, पंजाब, झारखंड जैसे राज्यों से गरीब लड़कियों को नौकरी के नाम पर गुमराह कर मसूरी के होटलों में ले जाया जा रहा है।
एएचटीयू देहरादून ने मसूरी बाईपास रोड पर धोरण गांव के पास चेकिंग के दौरान इनोवा गाड़ी से गिरोह के सरगना राहुल पाटिल (28) पुत्र गोकुल प्रसाद मूल निवासी मानिकपुर, जिला प्रतापगढ़ और राहुल कुमार (23) पुत्र रामेश्वर कुमार मूल निवासी गांव ब्रह्मपुरी हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे से चारों युवतियों को बरामद किया गया। मुख्य आरोपी राहुल पाटिल पूर्व में भी सेक्स रैकेट (Sex Racket) मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में सामने आया कि यह पूरा रैकेट WhatsApp पर चलता है। आरोपी देह व्यापार से संबंधित कई ग्रुप से जुड़े पाए गए हैं। आरोपियों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस इनसे जुड़े WhatsApp नेटवर्क के जरिए गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर धरपकड़ में जुटी है।
Back to top button