उत्तराखंड में अल्मोड़ा की सीमा पर मोहान स्थित एक रिजॉर्ट में रामनगर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त पांच महिलाओं समेत एक युवक को पकड़ लिया, जबकि एक युवक फरार हो गया। पुलिस को छापेमारी के दौरान युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात संबंधित रिजॉर्ट में अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने टीम के साथ रिजॉर्ट में छापेमारी की। पुलिस ने पांच महिलाओं और एक युवक को अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा, जबकि एक युवक विशाल फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक और युवतियां दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। ये सभी पांच से छह दिन पहले फरार विशाल के कहने पर ही रिजॉर्ट में आकर रुकते थे और ग्राहकों को तलाश करते थे। इसमें विशाल इनकी मदद करता था।
मामले में आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट के इस मामले में रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए लोगों की होटल में न तो कोई आईडी जमा की गई थी और न उनके नाम पते रजिस्टर में दर्ज थे। उन्होंने इस पर रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।