खेल
Shane Warne Death: शेन वॉर्न की ये गेंद थी `बॉल ऑफ द सेंचुरी`, जिसने पूरी दुनिया को किया हैरान! ये VIDEO आज भी दिल जीत लेता है
Shane Warne passes away, Ball of the century: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वॉर्न अपनी गेंदबाजी से अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देते थे। एक बार उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी जो इतिहास में ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ के रूप में दर्ज है। 90 डिग्री पर उनकी टर्निंग बॉल ने बल्लेबाज को हैरान कर दिया था। ये वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
Ball of the century pic.twitter.com/1tmF6JBMTN
— N. (@Relax_Boisss) March 4, 2022