इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने से पहले ही टीमों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर ऐलान किया गया है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच बनाया गया है. डीसी ने मंगलवार को घोषणा की है कि शेन वॉटसन सहायक कोट के रूप में टीम में शामिल होंगे।
बता दें कि रिकी पोंटिंग (हेड कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच), जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) को पहले ही टीम में नियुक्त किया जा चुका है। नई जिम्मेदारी का जवाब देते हुए शेन वॉटसन ने कहा है कि आईपीएल की गिनती दुनिया की बेहतरीन लीग में होती है। एक खिलाड़ी के रूप में यहां मेरी बहुत अच्छी यादें हैं। दिल्ली से जुड़कर मैं रिकी और यहां के बाकी सभी लोगों के साथ टीम को आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।
आपको बता दें कि शेन वॉटसन आईपीएल के शुरुआती सीजन यानी 2008 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम का हिस्सा थे, जिस टीम ने खिताब जीता था। RR के अलावा शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं अगर आईपीएल में शेन वॉटसन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनके नाम आईपीएल करियर में 90 से ज्यादा विकेट और 3875 रन हैं।