खेलछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के शशांक ने आईपीएल में गाड़े झंडे, रोशन किया प्रदेश का नाम, पहले ही मैच में लगातार मारे तीन छक्के

Shashank of Chhattisgarh buried flags in IPL: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज शशांक सिंह ने आईपीएल में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर(Shashank of Chhattisgarh buried flags in IPL) दिया है। अपने 2022 के पहले ही मैच में उन्होंने 20 ओवर में शानदार बॉलर लोकी फग्युर्सन की आखिरी गेंद पर लगातार तीन छक्के मारे। शशांक ने 6 गेंदों में 25 रन बनाए।
शशांक ने जबरदस्त पारी खेल कर सबको खुश कर दिया है। मैच में लगातार तीन सिक्सर लगाने के बाद प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी उनकी तारीफ की। हरभजन ने कहा कि भाई मान गए। मैच में दिखा शशांक का बेहतर प्रदर्शन उनकी मेहनत को दर्शाता है बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने भी उन्हे बधाई दी।
READ MORE: छत्तीसगढ़: विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, CM बघेल समेत कई नेता हुए शामिल
शशांक का छत्तीसगढ़ कनेक्शन 
शशांक के माता-पिता मूलता छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं और उनका पूरा बचपन मुंबई में ही बीता है। उनका जन्म भी मुंबई में ही हुआ था। शशांक पहले टी-20 व वनडे प्रतियोगिता मुंबई की टीम से खेलते थे। लेकिन दिसंबर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की। शशांक ने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया। छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन उन्होंने बनाए। शशांक दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
साल 2019 में राजस्थान रायल्स ने शशांक सिंह को 30 लाख रुपए में खरीदा था। तब तक शशांक महाराष्ट्र के प्लेयर के रूप में पहचान रखते थे। इसके बाद साल 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स ने शशांक को रीटेन किया, लेकिन मैदान पर मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इस बार वे हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।
शशांक को हैदराबाद सनराइजर्स आईपीएल टीम ने खरीदा है। शशांक 2022 के पहले बैच में गुजरात टाइम्स की टीम के खिलाफ मैदान में उतरे थे। जिसमें उन्होंने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन छक्के लगाए। शशांक को टीम ने 20 लाख रुपए में खरीदा था। आईपीएल 2022 के लिए छत्तीसगढ़ के कुल 20 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था जिसमें 5 का चयन होना था और इसमें शशांक भी शामिल है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ हरप्रीत सिंह भाटिया अमनदीप खरे , अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button