रायपुर। रविवार को श्याम नगर स्थित लायंस वृद्ध आश्रम में जाकर संगीत कार्यक्रम करके वहां के बुजुर्गों को मनोरंजीत किया जिसमें तेजस ने गिटार से मनोरंजन किया और आरती नामदेव ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आयोजक फाउंडेशन हेड श्रीमती दीपा वर्मा ने बताया कि संगीत कार्यक्रम के दौरान वृद्ध आश्रम में एक अलग माहौल बन गया वहां के लोगों को भोजन अथवा उनकी जरूरतों की सामान भी उपलब्ध करवाया गया साथ ही वहां हरप्रीत कौर सूरी ,उमाश्री विश्वास, आकांक्षा वर्मा, श्रुति अग्रवाल, अंजना वर्मा जी, कुशाग्र श्रीवास्तव, वर्षा जैन, अनीशा, सौरभ वर्मा और आश्रम के सभी लोग मौजूद थे।