छत्तीसगढ़

श्री बनवारी गौशाला का हुआ शुभारंभ, केंदूढार पहुंचे नीलांचल संस्थापक सम्पत अग्रवाल, आयोजक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

बसना। छत्तीसगढ़ के ग्राम केंदूढार में स्व. श्री बनवारी लाल अग्रवाल एवं स्व. श्रीमती कला देवी अग्रवाल के स्मृति में बने “बनवारी-गौशाला” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ग्राम केंदूढार पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्पत अग्रवाल का वस्त्र परिधान व श्रीफल से सम्मान किया गया।
READ MORE: शासकीय नर्सिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 12 छात्रों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
श्री अग्रवाल ने गौभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गौ माता की सेवा के उद्देश्य से गौशाला का शुभारंभ करना प्रशंसनीय है। गौमाता की सेवा करना, माता की सेवा के बराबर। घर में अगर गौवंश नही पाल सकते तो अपने क्षेत्र के गौशाला में तन-मन-धन से सहयोग अवश्य करनी चाहिए। वहीं, नवीन गौशाला में गौवंशो को फल खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
READ MORE: BJP को लगा तगड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत कई MLAs सपा में हुए शामिल, भाजपा पर बरसे मौर्य
     उक्त कार्यक्रम में ऋषिकेश से पधारे कथावाचक विजय गिरी महाराज, गायत्री शक्ति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, संत राजेश्वर दास, संत हेमराज, आयोजक बजरंग लाल अग्रवाल, मदन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, बिरेंद्र अग्रवाल, सवित्रीपुर महाराज देवराज मिश्रा, संत लखन मुनी बम्हनीडीह, जयंती लाल अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल सत्यनारायण अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, डॉ. संजय गोयल, गिरधारी लाल डड़सेना, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, भागीरथी यादव, कन्हैया पटेल, केशव प्रसाद समेत देवरालिया परिवार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button