रायपुर. श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर का तीसरा और दूसरा निजी मेडिकल कॉलेज होगा। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने एमबीबीएस की 150 सीट पर मुहर लगाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय को अनुशंसा की है कि कॉलेज को इसी सत्र से दाखिली की अनुमति दी जाए। सबसे खास बात यह है कि कॉलेज को अपने पहली ही आवेदन में यह सफलता मिली है। जबकि राज्य में प्रस्तावित 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मापदंडों पर खरी नहीं उतरे हैं।
‘पत्रिका’ से बातचीत में कॉलेज डीन डॉ. मानिक चटर्जी ने बताया कि लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। जब एनएमसी के हर एक मानक पर खुद को 100 प्रतिशत खरा पाया तो, तब आवेदन किया गया। उनका कहना है कि एनएमसी की अनुशंसा के बाद केंद्र जल्द आदेश जारी कर सकता है। उधर, राज्य में अब एमबीबीएस की कुल 1370 सीट हो गई हैं। मगर, इस सत्र में कितनी सीटों पर दाखिले होंगे, वह सभी कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद तय होगा।
Back to top button