सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सब इंस्पेक्टर (SI) समेत 3 पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीनों पुलिसकर्मी बाइक में थे। तभी अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
जब यह भीषण हादसा हुआ उसके बाद कार भी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई। लेकिन अंदर बैठे लोग कार से उतर कर फरार हो गए। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में पदस्थ SI अथनासियूस मिंज पुलिस लाइन में पदस्थ थे। रविवार को वे अपने दो साथियों हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम और कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम के साथ दवाई लेने के लिए गए थे।
दवाईयां लेकर वे वहां से देर शाम करीब 7.30 बजे लौट रहे थे। तभी अचानक जगलपुर मार्ग, नेशनल हाईवे-30 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
उपचार के दौरान कांस्टेबल ने तोड़ा दम
कार ने उन्हें इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक पर बैठे तीनों पुलिसकर्मी उछल पड़े और सड़क पर जा गिरे। SI अथनासियूस मिंज को सिर पर गंभीर चोटें आई जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, दोनों कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो वह तत्काल दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। वहां ईलाज के दौरान कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम ने भी दम तोड़ दिया।
कार छोड़कर फरार हुए आरोपी
हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देर रात रायपुर रेफर किया गया, मगर उन्हें ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
जब कार ने टक्कर मारी इसके बाद कार भी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई। लेकिन अंदर बैठे लोग कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार मालिक घुरू राव राणा का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Back to top button