Single Use Plastics Ban: छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा प्रतिबंध, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
Single Use Plastics Ban: पिछले कुछ सालों में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोग काफी जागरूक हुए हैं। ये प्लास्टिक वातावरण को प्रदूषित करने के साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है इन्हीं सब दुष्प्रभावों को देखकर केंद्र सरकार 1 जुलाई से पूरे भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने जा रही है।
केन्द्र सरकार की सख्ती के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रशासन ने भी 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का फैसला लिया है इसे लेकर गाइडलाइन में जारी कर दी गई है सरकार छोटे छोटे कदम लेकर प्लास्टिक के उपयोग को जितना हो सके कम करना चाहती हैं।
एक जुलाई से इन सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा बैन
एक जुलाई से प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट में काम आने वाले थर्माकोल आदि सभी पर बैन लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लास्टिक कप, प्लेट, गिलास, कांटा, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसी कटलेरी आइटम, मिठाई के डिब्बों पर लगाई जाने वाली प्लास्टिक, प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र भी बन होंगे।
उद्योगों में पड़ेगा बुरा प्रभाव
जहां एक तरफ सरकार का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने से वातावरण और पर्यावरण में अच्छे बदलाव आयेंगे वही व्यापार से जुड़े लोगों की इस विषय में राय अलग है। उनका कहना है की प्लास्टिक बैन होने से एक तरफ जहां बेरोजगारी बढ़ेगी वही समान की पैकेजिंग महंगी होने से व्यापार में काफी नुकसान होगा साथ ही समान की कीमतों में भी वृद्धि होगी जिससे महंगाई बढ़ेगी। व्यापारियों का कहना है कोरोना काल के बाद अभी सब चीज़े सामान्य हुई है इसलिए सिंगल प्लास्टिक बैन होने से व्यापारियों को काफी नुकसान होगा ऐसे में प्लास्टिक का कोई सही विकल्प चुनकर ही प्लास्टिक बैन किया जाना चाहिए।