बिग ब्रेकिंगवारदात
एक ही फंदे पर झूलीं ननद-भाभी भाभी, रक्षाबंधन के दिन दोनों ने लगा ली फांसी
यह घटना दतिया जिले के भांडेर थाना के अंतर्गत में दो महिलाएं रक्षाबंधन के दिन एक ही फंदे पर झूल गई। दोनों महिलाएं रिश्ते से एक दूसरे से ननद-भाभी लगती थीं। दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती थी। वे एक-दूसरे से बहुत ही ज्यादा स्नेह करती थीं, इसी कारण भाभी ने ननद का नाम का टैटू भी बनवा था। और इसी को लेकर अक्सर भाभी का पति से विवाद हुआ था। पुलिस दोनों महिलाओं के सुसाइड किए जाने की कहानी को सुलझाने में लगी हुई है।
Read More खूंखार नक्सली हिड़मा के इलाके में ग्रामीणों का विद्रोह, कुंदेड़ के लोगों ने विकास के लिए की कैंप की मांग, कहा- चाहिए सड़क, सुरक्षा और विकास
भांडेर थाना प्रभारी रविंद गुर्जर के मुताबिक, बराना बड़ेरा गांव में रहने वाली पूनम (30) पत्नी रामू यादव ने अपने घर से करीब 100 मीटर दूर रहने वाली रिश्ते में ननद मंजू (22) पत्नी अंकित यादव को फोन कर अपने घर बुलाया। इसके बाद दोनों महिलाएं आपस में बातचीत करती रहीं।
