छत्तीसगढ़

नियमों का पालन करवाने सड़कों पर उतरीं ‘सीता’, लॉकडाउन में घुमने वालों को करवाया उठक-बैठक

जांजगीर| छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बनकर बरपा हैं, लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं| हालाँकि पिछले 4-5 दिनों से दैनिक मामलों में उछाल-गिरावट का सिलसिला जारी है|

Read More: बिजली की तार गिरने से फसल में लगी आग, 5 एकड़ से अधिक की फसल ख़ाक

संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, लोगों की समस्याओं को देखते हुए कुछ छूट भी दी गई है। ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो इस छूट का गलत फायदा उठाने निकल पड़ते हैं। ऐसे लोगों के लिए सड़क पर डंडा लेकर मिलती हैं तहसीलदार सीता शुक्ला|

Read More: सिलेगर में हुई मुठभेड़ में 3 स्थानीय ग्रामीणों की मौत, आदिवासी समाज की टीम करेगी जाँच.. ग्रामीणों में रोष व्याप्त

दरअसल, जांजगीर में नायब तहसीलदार हैं सीता शुक्ला। लॉकडाउन और नियमों का पालन कराने के लिए वह लगातार काम कर रही हैं। कभी सुबह 5 बजे से ही पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ सड़क पर डट जाती हैं।

Read More: गुरुग्राम के अस्पताल में हुआ रेणु जोगी का सफल ऑपरेशन, 4 घंटे में आंत से निकाला गया 6.5 सेमी का ट्यूमर

कभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापा मारती हैं। फिलहाल कचहरी चौक और BTI चौक पर बेवजह घूमने वालों पर उन्होंने कार्यवाही की। युवकों और लड़कों से कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई। वहीं अन्य लोगों का चालान काटा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button