छत्तीसगढ़
नियमों का पालन करवाने सड़कों पर उतरीं ‘सीता’, लॉकडाउन में घुमने वालों को करवाया उठक-बैठक
जांजगीर| छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बनकर बरपा हैं, लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं| हालाँकि पिछले 4-5 दिनों से दैनिक मामलों में उछाल-गिरावट का सिलसिला जारी है|
Read More: बिजली की तार गिरने से फसल में लगी आग, 5 एकड़ से अधिक की फसल ख़ाक
संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, लोगों की समस्याओं को देखते हुए कुछ छूट भी दी गई है। ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो इस छूट का गलत फायदा उठाने निकल पड़ते हैं। ऐसे लोगों के लिए सड़क पर डंडा लेकर मिलती हैं तहसीलदार सीता शुक्ला|
Read More: सिलेगर में हुई मुठभेड़ में 3 स्थानीय ग्रामीणों की मौत, आदिवासी समाज की टीम करेगी जाँच.. ग्रामीणों में रोष व्याप्त