वनडे सीरीज़ अपने नाम करने के बाद अब शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज़ में भी कब्जा करना चाहेगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच आज रात 8 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि वनडे मैच में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात देते हुए वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। वनडे सीरीज खेले जाने के बाद आज भारत और श्रीलंका के बीच टी20 का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ भारत तीन मैच खेलेगा।
इस सीरीज से शिखर धवन टी20 में अपनी कप्तानी का डेब्यू करेंगे। वह भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान होंगे, जो टी20 में कप्तानी में डेब्यू करेंगे। भारत और श्रीलंका ने टी20 में अब तक कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंका के खाते में पांच ही जीत आए हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार
Back to top button