MAHASHIVRATRI 2022: तरपोंगी। सोमनाथ धाम (लखना) में महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च दिन मंगलवार को विशाल मेला लगेगा। शिवनाथ एवं खारून नदी के संगम स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर भू फोड़ शिव लिंग का दर्शन पूजन करते हैं। प्रतिवर्ष लगने वाला सोमनाथ मेला दूर दराज एवं आस पास के गांवों से आने वाले लोगों की धार्मिक श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र है।