बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुत्र ने अपने पिता सहित गांव के एक बच्चे को धारदार कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ना चाहा सनकी बेटे ने दो ग्रामीण को भी घायल कर दिया।
जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत के पुरानी मोतीचक में रविवार दोपहर दीपक कुमार मंडल अपने हाथ में धारदार हथियार कुल्हाड़ी और गड़ांसा लेकर गांव में स्थित सत्संग भवन में रह रहे अपने पिता सियाराम दास उर्फ सियाराम मंडल को खोजने आया था। इस दौरान उसने रास्ते में ही किसी धर्म स्थल से एक त्रिशूल साथ लेकर सत्संग भवन पहुंचा।
वहां बालक रवि कुमार को खेलते देख उसने उसे उठाकर समीप के अपनी बहन बिंदो देवी के घर लेकर चला गया और उसे धारदार हथियार से काटने लगा। इस दौरान पिता सियाराम दास उर्फ सियाराम मंडल ने बच्चे को बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सके। दीपक ने बच्चे को काटकर उसकी जान ले ली। इसके बाद उसने अपने पिता को भी काटकर हत्या कर दी।
इसके बाद जब गांव वालों ने उसे पकड़ना चाहा सनकी बेटे ने दो ग्रामीण को भी घायल कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी को गिरफ्त में ले लिया। लेकिन इसके बाद आक्रशित ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले से छुड़ाने की कोशिश की जिसके बाद बड़ी मशक्कत से पुलिस से ने उसे लोगों के आक्रोश से बचाया।
इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक सियाराम दास उर्फ सियाराम मंडल और रवि कुमार के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।