छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

Sri Krishna Janmashtami 2021 : कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाया जाएगा श्रीकृष्ण का जन्मउत्सव, कर सकते है ऑनलाइन दर्शन

रायपुर। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव (Shri Krishna Janmashtami 2021) हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन अबकी बार कोरोना के चलते यहां न तो मटकी फोड़ने के कार्यक्रम होंगे और न ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। कोरोना के संक्रमण तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रशासन के गाइडलाइन की पालना करते हुए, शहर के जैतुसाव मठ, जवाहर नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, इस्कॉन मंदिर टाटीबंध (iskcon temple) में महोत्सव (krishna janmashtami 2021 india) सादगी के साथ मनाया जायेगा।
श्री श्री राधा रास बिहारी मंदिर टाटीबंध प्रचार प्रसार समिति के राजेन्द्र पारख एवं दिलीप केडिया ने बताया कि, पिछले वर्ष की भांति, इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महा उत्सव ,करोनाकाल को देखते हुए, कारोना गाइडलाइन (Covid-19 Guidelines) के अनुसार मनाया जाएगा, महा उत्सव निर्विघ्न रुप से संपन्न करने हेतु ,फेस्टिवल कमेटी के चेयमैन राजेश अग्रवाल के द्वारा टीम का गठन किया गया है, जो अपने कार्य मे जुट गए है, प्रात: 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक हरि नाम संकीर्तन अनवरत चलता रहेगा, ऑनलाइन दर्शन फेसबुक स्कॉन पर कर सकते है।
मंदिर में किसी प्रकार की पूजा (krishna janmashtami 2021 PujaVidhi) सामग्री या अन्य कोई वस्तु चढ़ावे के रूप में न लावे 7, बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा, मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व सेनेटाइजर का उपयोग करना होगा, जूते चप्पल स्वयं के वाहन में रख कर आवे, सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासकीय नियमों का पुर्ण रूप से पालन करना होगा, बैठक में मुख्यरूप से मंदिर अध्यक्ष श्री एच एच सिद्धार्थ स्वामी, सुलोचन प्रभु, जनार्दन प्रभु, पुष्पेंद्र सच्चान, शुभम प्रभु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button