रायपुर। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी है। अब इसके बाद राज्य सरकार द्वारा भी दाम कम किए जाने की आशंका है। जहां एक ओर राज्य सरकार को राजस्व संसाधन की चिंता है वहीं दूसरी तरफ घरेलू राजनीति में मतदाताओं को रिझाए रखने के लिए पेट्रोल-डीजल को सस्ता बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी भी दिखानी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कटौती के संकेत दिए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम सभी पड़ोसी राज्यों से कम होने की बात कही थी। इसलिए सभी राज्यों की दरों का अध्ययन कराया जा रहा है।
इसी क्रम में वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का प्रस्ताव भेजा है। अब आगे फैसला मुख्यमंत्री के हाथ में है। 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएंगी फिर कुछ अहम फैसले किए जाएंगे।
Back to top button