खेलहेल्थ

राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 26 मार्च को

 

रायपुर । फार्मा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लोगों के बीच मध्य भारत का सबसे बड़ा राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 26 मार्च को होगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दिन रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सेकरसा स्टेडियम में रविवार सुबह 7.30 बजे चार अलग-अलग हॉस्पिटल के महिला क्रिकेट टीम का मैच और बच्चों के बीच ड्राइंग, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
सुबह 11 बजे पुरुस्कार, महिला क्रिकेट चैंपियानशिप के फाईनल मैच के विजेता एवं उपविजेता कप और बच्चों को प्रसस्ती पत्र वितरित किये जाएंगे। दोपहर 2 बजे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल और उपाध्याय हॉस्पिटल के बीच के फाइनल मैच होगा। इसके अलावा, शाम 4.30 बजे फार्मा ग्रुप से जेबी लायंस बिलासपुर और केवीसी रायपुर के बीच फ़ाइनल मैच होगा।
इस क्रिकेट मैच के समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में रायपुर आकांक्षा सत्यवंशी (भारतीय महिला क्रिकेट टीम, अंडर 19 के विश्वकअप 2023 के विजेता टीम का हिस्सा ), आईएमए के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, सचिव डॉ दिग्विजय सिंग एवं संगठन, रामकृष्ण केयर हापिटल के डाइरेक्ट डॉ संदीप दवे एवं टीम, छालीवुड के मशहूर कलाकार एवं डॉक्टर डॉ. अजय सहाय, सुयश हॉस्पिटल के डायरेक्ट डॉ विवेक केशरवानी एवं टीम, उपाध्याय हॉस्पिटल के डायरेक्ट डॉ शैलेन्द्र उपाध्याय, यूएमएच के डायरेक्ट डॉ विनोद सिंग, वीवाय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विष्णु गुप्ता, श्रीमेडिशाइन हॉस्पिटल के डाइरेक्ट डॉ सुशील शर्मा, संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ युसूफ मेमन, छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूटर्स के रितेश अग्रवाल, केप्स आइसक्रीम के डायरेक्टर प्रशांत, राजेश फार्मा के डायरेक्टर रोशन, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के डायरेक्टर विनोद जदवानी एवं फार्मा मैनेजर संगठन से पदाधिकारी शामिल होंगे।

 

Related Articles

Back to top button