गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़

राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन छत्तीसगढ़ ने किया “नयी चेतना” नुक्कड़ नाटक का मंचन

रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार हुआ अंगदान एवं ऊतक दान की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन। राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन छत्तीसगढ़ ने 31 जुलाई 2024 को जुलाई अंगदान माह के उपलक्ष में नुक्कड़ नाटक “नयी चेतना” का आयोजन डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में किया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा, मंच संचालन एवं नुक्कड़ नाटक “नयी चेतना” का लेखन व निर्देशन राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण छत्तीसगढ़ की आई ई सी मीडिया कंसलटेंट गीतिका ब्रम्हभट्ट ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल तदेव डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में हुआ। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन छत्तीसगढ़ के संचालक प्रोफ. डॉ. विनीत जैन तथा संयुक्त संचालक डॉ. वरुण अग्रवाल, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन, डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा व उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. दक्षेश शाह, डॉ. दावले, डॉ. नवीन खूबचंदानी, डॉ. दयाल, डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एस बी एस नेताम भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे और इसकी शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्से लिया जिसमे – आदर्श पांडेय, टिकेश्वरी साहू, दीपिका मिर्चे, सीमांत साहू, निर्मल जोशी, रौनक यादव, उत्कृष्ट घृतलहरे, सिद्धार्थ सिंह, कुलदीप साहू, लोकेश कुमार सेन, दुर्गेश्वरी सिन्हा ने अंगदान के महत्त्व पर एवं अंगदान और त्वचा दान के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए हिंदी – छत्तीसगढ़ी में नाटक खेला जिसमे अंगदान कैसे किया जाता है की जानकारी तथा अंगदान करने से क्या होता है तक की सभी जानकारी साझा की गयी। नुक्कड़ नाटक की विशेष प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ी तथा यमराज के पात्र को सबसे ज़्यादा सराहा गया। कार्यक्रम में लोगों की दान को लेकर शंकाओं को भी सुन कर उनका निवारण किया गया।
कार्यक्रम का पूरा चित्रांकन व लाइव कवरेज राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन कर्मचारी अनिशा वर्मा तथा कार्यक्रम के आयोजन में प्रबंधन सहयोग मीना शर्मा का रहा। कार्यक्रम की समाप्ति सभी के धन्यवाद से की गयी।

Related Articles

Back to top button