छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

विधायक धनेन्द्र साहू के कार्यक्रम में तूफान, टीन शेड गिरने से 13 घायल

रायपुर. आरंग जनपद क्षेत्र के ग्राम भलेरा के शासकीय प्राथमिक शाला में रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के मंच में जब विधायक धनेन्द्र साहू की उपस्थिति में वक्ता संबोधन दे रहे थे, उसी समय बारिश के कारण प्रार्थना शेड की टीन पर तिरपाल लगाने चढ़े लोगों के दबाव में आकर प्रार्थना शेड अचानक गिर गया। जिसमें दबने से 13 लोग घायल हो गए।

विधायक धनेन्द्र साहू

इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोंटे आई है, जबकि कुछ लोग गांव के डॉक्टरों के पास इलाज करा रहे हैं। घायलों में रामेश्वरी तारक पति योगेन्द्र तारक, पुनिया साहू पति बिसेलाल साहू, घेराज साहू पिता पुसउराम साहू, कुलेश्वरी साहू पति देवचरण साहू, कुंती साहू पति जेठलाल साहू, कुमारी सेन पति स्व. प्रेमलाल सेन, किरण साहू पति भोलाराम साहू, जुगेश्वरी साहू पिता चोवाराम साहू, उमा साहू पिता रिखी राम साहू, कुंती धीवर पति चंद्रिका धीवर, प्रेरणा साहू पिता भोला राम साहू, गीता साहू पति चंद्रशेखर साहू, गायत्री मानिकपुरी पति दुकालू मानिकपुरी आदि शामिल हैं।
विधायक धनेन्द्र साहू
विधायक धनेन्द्र साहू
घटना के बाद जनप्रतिनिधि अपने निजी वाहनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग लेकर आए। प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर हॉस्पिटल रिफ र कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल
अस्पताल में विधायक धनेन्द्र साहू और जनप्रतिनिधियों ने घायलों का हालचाल जाना। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धनेंद्र साहू थे, जबकि अध्यक्षता जनपद पंचायत आरंग अध्यक्ष खिलेश देवांगन, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत रायपुर सदस्य रानी पटेल, जनपद पंचायत आरंग उपाध्यक्ष हेमलता साहू, जनपद पंचायत आरंग सभापति नेहा दीपेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button