छत्तीसगढ़वारदात

स्ट्रोबेरी बेचा तो अपहरण कर नगदी रकम लूट ले गए आरोपी भाई, जानिए आखिर क्या है मामला… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लूट की घटना प्रकाश में आई है। यहां स्ट्रोबरी बेचने पर अपहरण की घटना सामने आई है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
जानकारी के अनुसार, मोह0 मेहताब शेख नाम के एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है जो अपने भाई नसीम के साथ रायपुर में रहकर शंकर नगर भारत माता चैक सिविल लाईन पास स्ट्रोबरी बेचने का कार्य करता है।
प्रार्थी के पूर्व परिचित अमजद शेख ने प्रार्थी के भाई मोह0नसीम के मोबाईल फोन पर फोन कर धमकी दिया था कि तुम और मेहताब रायपुर में स्ट्रोबरी मत बेचना वहां पर मेरे पिताजी स्ट्रोबरी बेचते है उनकी ग्राहकी खराब होगी तो ठीक नहीं होगा।
READ MORE: मंडप में फेरे लेते समय दुल्हन कर रही थी इतनी बड़ी गलती, दूल्हा भी रह गया हैरान, फिर पंडित जी ने किया ऐसा, देखें वीडियो
इस पर मेहताब शेख के भाई मोह0 नसीम ने बोला कि हम आपके पिताजी के दुकान से 02 किलो मीटर दूर पर स्ट्रोबरी बेच रहे है। इसके बाद रविवार को प्रार्थी और उसका भाई मोह0नसीम भारत माता चैक के पास स्ट्रोबरी बेच रहे थे।
इसी दौरान करीबन 10.30 बजे एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार में 04 व्यक्ति आये और प्रार्थी को सामान सहित उठाकर जबरदस्ती अपने साथ जंगल सफारी ले गये। फिर वहां ले जाकर उन चारों व्यक्तियों ने प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके पास रखें करीब नगद 30,000 रू (तीस हजार रूपये) आधार कार्ड, पेन कार्ड व सामान को लूट लिये और बोले कि रायपुर में स्ट्रेाबरी बेचने से अफजल भाई ने मना किये थे। उसके बाद भी तुम यहां स्ट्रोबरी बेचने की हिम्मत कर रहे हो रायपुर शहर छोड़ दो दोबारा दिखे तो जान से मार देंगे कहकर धमकाये और प्रार्थी को जंगल सफारी के पास छोडकर फरार हो गये।
 मेहताब शेख ने बताया कि वे लोग आपस में पंकज सोनी, हन्नी वासनिक इत्यादि नाम से एक दूसरे को पुकार रहे थे व बातो-बातों में भिलाई के रहने वाले है बोल रहे थे जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध दर्ज किया गया।
READ MORE: Union Budget 2022 LIVE: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानें किसको लगा झटका और किसको मिली सौगात?
अपहरण कर लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री सत्य प्रकाश तिवारी को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके भाई सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया।
READ MORE: Budget 2022: केंद्रीय बजट के बारे में ऐतिहासिक तथ्य, जो आप शायद ही जानते होंगे, यहां जानें इसके इतिहास से जुड़ी जरूरी जानकारियां
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त भिलाई जिला दुर्ग निवासी दो सगे भाई आरोपी अमजद शेख एवं मोह0 अफजल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 12,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई।
उपरोक्त घटना में संलिप्त दो आरोपी पंकज सोनी एवं हन्नी उर्फ हिमांशु वासनिक फरार है, जो आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है। पुलिस उनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. अमजद शेख पिता मुजफ्फर हुसैन शेख निवासी मकान नंबर 31 इंदिरा नगर भिलाई – 1 थाना छावनी जिला दुर्ग।
02. मोह0 अफजल पिता मोह0 मुजफ्फर हुसैन शेख निवासी मकान नंबर 31 इंदिरा नगर भिलाई – 1 थाना छावनी जिला दुर्ग।

Related Articles

Back to top button