छत्तीसगढ़

पुलिस चौकी से बोरे में बंद नरकंकाल को ले भागे अवारा कुत्ते, देखते ही लोगों के उड़ गए होश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देनें वाला मामला सामने आया है। पुलिस के कंधों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस मामले में तो पुलिस अपने थाना-चौकी में जब्त माल की भी रक्षा नहीं कर पा रही है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी में बोरे में बंद एक नरकंकाल को अवारा कुत्ता ले भागा। इसके बाद उस कुत्ते ने उस नरकंकाल को रिहायशी इलाके में छोड़ दिया। जब आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी तब पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिर पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में लिया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: जिले में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों का घर किया क्षतिग्रस्त
सीएसईबी काॅलोनी में रहने वाले लोगों ने अचानक काॅलोनी के बीच नरकंकाल को देखा। नरकंकाल पर नजर पड़ते ही उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में लिया।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिला अस्पताल के पीछे अज्ञात व्यक्ति का नरकंकाल मिला था। रामपुर पुलिस ने तस्दीक के लिए उसे अपने कब्जे में ले लिया और बोरी में भरकर पुलिस चैकी में रख दिया था। मगर चौकी के कर्मचारीयों की लापरवाही की वजह से उसे लावारिस छोड़ दिया। फिर आवारा कुत्तों की नजर उस पर पड़ गई। वे बोरी समेत नरकंकाल को लेकर भाग गए।

Related Articles

Back to top button