छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

ट्रैफिक पुलिस की बीच रस्ते जमकर पिटाई, बाइक सवार 3 बदमाशों ने मिलकर बरसाए घूंसे 

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान वो ड्यूटी के लिए घर से निकला था। तभी जब वह रास्ते में रुका तो अचानक सामने बाइक में सवार 3 बदमाश वहां पहुंच कर उसके साथ मारपीट करने लगे।
मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: IPL Auction 2022 Live: श्रेयस अय्यर पर हुई पैसों की बारिश, शाहरुख खान की टीम ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा…
जानकारी के अनुसार, रूपेंद्र नाम का एक युवक राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक के रूप में तैनात है। शनिवार को वह ड्यूटी के लिए घर से निकला था। वह ड्यूटी के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहा था।
तभी इस दौरान वह लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच स्टेशन रोड में HDFC बैंक के पास रुककर खड़ा हो गया। रूपेंद्र वहां खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इस बीच बाइक में सवार होकर 3 लोग वहां पर पहुंचे।
READ MORE: एक बेटी की मां को दिल दे बैठा युवक, अब न लड़का रहा, न लड़की, अजब प्रेम की गजब कहानी जानकर आपके उड़ जाएंगे होश
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि पहले एक युवक बाइक से उतरा और उसने ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक को घूंसों से मारा। इसके बाद वह आगे चला गया।
फिर इतने में ही आगे खड़े उसके साथ भी गाड़ी से उतरकर आए और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट किया। फिर दोनों ने मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद तीनों बाइक से भाग निकले हैं।
READ MORE: प्रेमी से हुई 7 वीं लड़की, मां ने जमीन पर पटक-पटक कर की नवजात शिशु की हत्या, कुत्तों ने नोंचकर किए दो टुकड़े
जानिए मारपीट की वजह
इस मामले में रूपेंद्र वर्मा ने कहा कि वह ड्यूटी के लिए घर से निकला था। तभी इस दौरान रास्ते में उसकी गाड़ी की टक्कर इन बाइक सवारों से हुई थी। मगर टक्कर होने के बाद वह आगे बढ़ गया।
रूपेंद्र ने बताया कि उसे लगा ही नहीं था कि इस टक्कर के बाद कोई मारपीट जैसी बात होगी। क्योंकि राह चलते कभी-कभी इस तरह से गाड़ी टकरा जाती है। लेकिन जब मैं आगे जाकर रुका तो ये पीछे से आ गए और उन्होंने मुझसे मारपीट की है।
घटना के बाद उपरांत पीड़ित पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button