खेल

IPL Auction 2022 Live: श्रेयस अय्यर पर हुई पैसों की बारिश, शाहरुख खान की टीम ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा…

IPL 2022 Mega Auction Bengaluru Live Updates: IPL के 15वें संस्करण की मेगा नीलामी में सभी की निगाहें श्रेयस अय्यर पर टिकी थीं। कहा जा रहा था कि श्रेयस अय्यर पर खूब सारा पैसा बरसेगा। कुछ ऐसा ही हुआ जब श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। अय्यर अब शाहरुख खान की टीम केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे। अय्यर के लिए टीमों के बीच काफी देर तक नीलामी के लिए बोली चलती रही। Theguptchar.com
श्रेयस अय्यर लंबे समय तक दिल्ली के कप्तान भी रहे हैं। अय्यर को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है। श्रेयस ने अब तक 87 आईपीएल मैचों में 31.67 की औसत से 2375 रन बनाए हैं। दिल्ली ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली के लिए उन्होंने कप्तान होने के साथ-साथ एक बल्लेबाज के तौर पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया हैlTheguptchar.com
ऐसे में अब उम्मीद की जा सकती है कि अय्यर अपनी नई टीम के साथ वहां कमाल कर पाएंगे. अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया। 2021 में अय्यर एक चोट से परेशान थे। इससे दिल्ली की कप्तानी भी उनके हाथ से निकल गई। साल 2021 में अय्यर ने 8 मैचों में 175 रन बनाए थे। Theguptchar.com
भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स की टीम ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
दीपक हुडा को लखनऊ ने 5.75 करोड़ में ख़रीदा।
हर्षल पटेल को 10.5 करोड़ रुपये में आरसीबी ने वापस ख़रीद लिया।
कगीसो रबाडा (बॉलर), पंजाब किंग्स, 9.25 करोड़ रुपये
शिखर धवन (बैटर), पंजाब किंग्स, 8.25 करोड़ रुपये
ट्रेंट बोल्ट (बॉलर), राजस्थान रॉयल्स, 8 करोड़ रुपये
पैट कमिंस (फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर), कोलकाता नाइट राइडर्स, 7.25 करोड़ रुपये
फाफ डु प्लेस (बैटर), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 7 करोड़ रुपये
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर बैटर), लखनऊ सुपर जायंट्स, 6.75 करोड़ रुपये
डेविड वॉर्नर (बैटर), दिल्ली कैपिटल्स, 6.25 करोड़ रुपये
आर अश्विन (स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर), राजस्थान रॉयल्स, 5 करोड़ रुपये

Related Articles

Back to top button