बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने मोहल्ले में रहने वाले युवक को अपना मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया। इस बात से खफ़ा युवक ने छात्रा और उसके सहपाठी का बृहस्पति बाजार में रास्ता रोक लिया।
जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के सहपाठी के सिर में चाकू से वार कर दिया। घायल छात्र ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने इस पर अपराध दर्ज कर आरोपित युवक और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रौनकसिंह अशोक नगर का रहने वाला है। वह 11वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार की शाम वह ट्यूशन के बाद अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा के साथ पुस्तक खरीदने के लिए जा रहे था।
इस दौरान चार युवकों ने बृहस्पति बाजार के पास उन्हें रोक लिया। युवक ने छात्रा से मोबाइल नंबर नहीं देने की बात कहते हुए उनसे विवाद करना शुरू कर दिया।
जब रौनक ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। फिर एक युवक ने रौनक के सिर में धारदार हथियार से वार कर दिया। इस बीच छात्रा ने शोर मचाकर बीच-बचाव किया।
जब आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे तो युवक वहां से फरार हो गए। घटना से आहत छात्र ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और अब मामले की तहकीकात कर रही है।