छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी में एडमिशन ले रहे छात्र, इंग्लिश मीडियम स्कूल की सीट फुल

Chhattisgarh के दुर्ग के ज़िले में सरकारी अंग्रेजी माध्यम के 16 स्कूलों में 7300 छात्रों के साथ 2 अगस्त से कक्षाएं शुरु हो रही है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलने के बाद अब बड़ी संख्या में बच्चे यहां दाखिला ले रहे हैं। आलम यह है कि पैरेंट्स अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर यहां एडमिशन दिलवा रहे हैं। जिसके बाद जिले के 16 स्कूलों में अब तक 7300 छात्र-छात्रों ने दाखिला लिया है। इसमें 50 प्रतिशत ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने प्राइवेट स्कूल छोड़कर प्रवेश लिया है। इधर, जिले में सरकार के फैसले के मुताबिक 2 अगस्त से स्कूल खोल दिए जाएंगे।

 

एडमिशन प्रोसेस पूरा, फिर भी दौड़ लगा रहे पैरेंट्स

 

दरअसल, जिले में सरकार ने 18 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी। जिसमें 16 स्कूल अभी संचालित हैं। वहीं 2 और स्कूल अगले अगले सत्र से खोल दिए जाएंगे। इसी के मद्देनजर इन स्कूलों में दाखिला कराने अभिभावकों की होड़ सी लग गई। सबसे ज्यादा मिडिल स्कूलों में सीटों से ज्यादा दाखिले हुए हैं। इनमें करीब 50 फीसदी से अधिक छात्रों ने निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया है। इन स्कूलों में एडमिशन पाने अभिभावक अब भी स्कूलों से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया फिलहाल पूरी हो चुकी है।

250 अतिरिक्त एडमिशन हो गए

शिक्षा विभाग के मुताबिक सभी स्कूलों में अब तक 7300 सीटों में दाखिला हो चुका है। जिसमें 250 में अतिरिक्त एडमिशन दे दिया गया है। यानी विभाग 7300 सीटों पर ही एडमिशन कर सकता था। लेकिन 250 सीटों पर अतिरिक्त दाखिला ले लिया गया है। अब शिक्षा विभाग इन अतिरिक्त एडमिशन को लेकर सरकार को पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button