कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत का मामला सामने आया है। रिश्वत मांगने वाले सब इंस्पेक्टर को एसपी ने लाइन अटैच किया है। मामला कोरबा का है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के ग्राम सरगबुंदिया निवासी उत्तरा कुमार टण्डन ने प्रेस वार्ता लेकर यह आरोप लगाया कि उरगा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आर एल डहरिया ने लगभग 2 साल पुरानी घटना में रिमांड पर भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित किया है।
कोरबा सीएसपी योगेश साहू के मुताबिक, मामले में उसे जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब पूरे मामले की जांच की जाएगी। अब एसपी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस अधिकारी पर लगे आरोपों के बाद उसे लाइन अटैच कर दिया है।