बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां के बेलगहना क्षेत्र के कुरवार निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक के सिर और चेहरे में चोट के निशान मिले हैं।
बताया जा रहा है कि घटना से पहले युवक ने अपने भांजे से फोन पर बात की थी। उसने फोन पर ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया। उसने कहा कि दोषियों को छोड़ना मत। वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे के मुताबिक, यह घटना बुधवार सुबह की है। कोटा के बंगलापारा निवासी रतनलाल साहू का ससुराल बेलगहना क्षेत्र के कुरवार में है। वह अपनी पत्नी छोटी साहू और बेटे के साथ ससुराल में रहता था। लेकिन अचानक एक दिन बुधवार की सुबह उनकी लाश एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई।
मृतक रतन साहू के भांजे कान्हा ने बताया कि घटना से पहले उनके मामा ने अपने मोबाइल से उसके पास एक वीडियो भेजा था। फिर कान्हा ने वीडियो को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया। कुछ समय बाद उसे उनके फांसी लगाने की सूचना मिली। लेकिन जब उन्होंने अपने मोबाइल पर वीडियो को देखा तो वह डिलीट हो चुका था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया है और अब वह मामले की जांच कर रही है।
Back to top button