रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अभी से ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आजकल धूप के कारण लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। इन दिनों रोज सूरज की तपिश बढ़ती ही जा रही है। लोग गर्मी और उमस से हलाकान होने लगे है। अब इस भीषण गर्मी को देखते हुए मंत्रालय(Mantralaya) ने बड़ा निर्णय लिया है।
मंत्रालय की ओर से राज्य के सभी शासकीय स्कूल के शिक्षकों के छुट्टी के आदेश को संशोधित करते हुए नया आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि, भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश देने का भी फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेसमेंट (अंतिम परीक्षा) 25 अप्रैल को किया जाने वाला है। उन विषयों में जो विद्यार्थी अपनी इच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं, उनका एण्ड लाइन असेसमेंट (अंतिम परीक्षा) तय तिथि को ली जाएगी। इसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए 15 जून से स्कूल खुल जाएंगे। यह आदेश शासकीय एवं निजी स्कूलों में लागू होगा।
Back to top button