छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अब बच्चों को ही नहीं शिक्षकों को भी मिलेगा ग्रीष्मावकाश, देखें आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अभी से ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आजकल धूप के कारण लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। इन दिनों रोज सूरज की तपिश बढ़ती ही जा रही है। लोग गर्मी और उमस से हलाकान होने लगे है। अब इस भीषण गर्मी को देखते हुए मंत्रालय(Mantralaya) ने बड़ा निर्णय लिया है।
मंत्रालय की ओर से राज्य के सभी शासकीय स्कूल के शिक्षकों के छुट्टी के आदेश को संशोधित करते हुए नया आदेश जारी कर दिया गया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में अब किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे क्रेडिट कार्ड, इस तारीख से फील्ड पर उतरेंगे अफसर… 
बता दें कि, भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश देने का भी फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेसमेंट (अंतिम परीक्षा) 25 अप्रैल को किया जाने वाला है। उन विषयों में जो विद्यार्थी अपनी इच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं, उनका एण्ड लाइन असेसमेंट (अंतिम परीक्षा) तय तिथि को ली जाएगी। इसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए 15 जून से स्कूल खुल जाएंगे। यह आदेश शासकीय एवं निजी स्कूलों में लागू होगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बड़ा फेरबदल, 11 डिस्ट्रिक्ट जज समेत कई ADJ का हुआ तबादला, देखें आदेश… 

Related Articles

Back to top button