छत्तीसगढ़

बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का हुआ समापन, CM बघेल ने एक बार फिर कूल अंदाज से जीता लोगों का दिल, खेल मंत्री को बिठाकर की बाइक ड्राईव

Super Motocross Bike Racing Championship: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित सुपर मोटोक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का रविवार शाम को समापन हो गया। इस दौरान विदेशी बाइकर माइकल और उनके साथी ने हवा में फ्री स्टाइल स्टंट्स का प्रदर्शन किया। इस मौके पर माइकल और उनके साथी हवा में बाइक से लटक कर वापस जमीन पर लैंड कर रहे थे। दर्शक दीर्घा में बैठकर देख रहे लोगों की तो सांसें ही अटक गई।
बता दें कि इस चैम्पियनशिप का आयोजन राजधानी रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में किया गया था। शनिवार और रविवार को यहां देशभर के बाइकर्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
READ MORE: CG Budget Session: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, आक्रामक तेवर दिखाने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी तैयार
इस चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मेहमान के तौर पर यहां पहुंचे। उन्होंने खुद स्टंट बाइक ड्राइव की। उनके बाइक कर पीछे खेल मंत्री उमेश पटेल बैठे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह कूल अंदाज देखकर भीड़ में लोग भी उन्हें- कका हीरो लगत हस.. कहते रहे।
सीएम बघेल ने अपने इसी कूल अंदाज में पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि उन्हें भी बाइकिंग का शौक है और मौका मिलने पर अक्सर वह भी बाइक चलाते हैं।
READ MORE: IPL 2022 Schedule: IPL 2022 का शेड्यूल आया सामने, पहले दिन CSK और KKR होंगे आमने-सामने; यहां देखें मैच का टाइम टेबल
इस दौरान CM बघेल ने कहा- राष्ट्रीय सुपरक्रास प्रतियोगिता 2022 और फ्री स्टाइल मोटोक्रास का आयोजन रायपुर में किया गया, जो देश में पहली बार किसी आउटडोर स्टेडियम में फ्लड लाईट में आयोजित हो रहा है। यह हमारे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। राज्य गठन के बाद से ही छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स द्वारा वर्ष 2003 से अब तक विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रैली का सफल आयोजन किया गया है।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन सबसे अलग, रोमांचक और महत्वपूर्ण है। इस तरह के आयोजन राज्य की जनता, खिलाड़ी में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना, उन्हें प्रोत्साहित करना और यह बताना कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ भारत एवं छत्तीसगढ़ राज्य भी सक्षम है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य युवाओं को रोड रेज एवं आम रास्तों पर स्टंट इत्यादि से रोकना एवं एक विशेष स्थल पर उनको मौका प्रदाय कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देना है।
READ MORE: CG Budget Session: केंद्रीय बजट की तरह ही हर साल जारी होता है राज्य का बजट, जानिए क्या है अंतर?
चैम्पियनशिप के विजेता
इस चैम्पियनशिप में विजेता के लिए ढाई लाख रुपए कैश प्राइज की भी घोषणा की गई थी। यह कैश प्राइज अलग-अलग कैटेगरी के विनर्स में बांटा गया। इसमें अलग-अलग राज्यों से कई खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करने आए थे। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के कमेंद्र ने भी जीत हासिल की।
विजेताओं में रुगवेद बार्गवी, बेंटेलिंग सेरवा, जे हुपडेल, कमेंद्र साहू, इमरान पाशा, अरुण, प्रजवल और जिनेंद्र संगावे शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 10 बाइकर्स छत्तीसगढ़, 63 अन्य राज्यों से और 10 जुनियर कैटेगरी में बच्चे भी शामिल थे। 8 अलग-अलग राउंड में जंप, स्पीड, और स्टंट के अनुसार विनर्स का चुनाव किया गया। वहीं, रुगवेद बार्गवी ने बेस्ट राइडर का खिताब अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button