Sushant Singh Rajput: आज भले ही सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने फैंस के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है। आज भी लोग उन्हें याद करते हैं और खूब प्यार भी देते हैं।
सुशांत एक बेहतरीन अभिनेता और कमाल के इंसान थे, उन्हें भूलाना किसी के लिए भी लगभग नामुमकिन है। हाल ही में सुशांत की याद में केदारनाथ मंदिर के पास फोटोग्राफी पॉइंट बनाने का आदेश उत्तराखंड सरकार ने जारी किया है।
बता उनकी मृत्यु के बाद अब उनकी याद में उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम पर एक फोटोग्राफी पॉइंट तैयार करने का निर्णय लिया है। केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों एवं खास तौर पर सुशांत के फैंस उनके नाम से बनने वाले इस पॉइंट पर अपनी फोटो खिंचवा सकेंगे।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटन विभाग को इस संबंध में एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है। मैंने सुशांत के नाम पर केदारनाथ में फोटोग्राफी पॉइंट बनाने का प्रस्ताव दिया है, हम चाहते हैं कि केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत Sushant singh rajput के नाम का फोटोग्राफी पॉइंट बनाकर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
गौरतलब है कि 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ कि अधिकतर शूटिंग केदारनाथ धाम के आसपास के क्षेत्रों में हुई थी ।वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत Sushant singh rajput में एक कंडी संचालक (तीर्थयात्री को कंडी में बैठाकर धाम तक पहुंचाने वाला) की बेहतरीन भूमिका निभाई थी।इसके अलावा इसी फिल्म से सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।