वारदात
स्विमिंग पूल में अय्याशी वाला Video करना चाहती थी सेव, गलती से लग गया स्टेटस, DSP निलंबित
राजस्थान में इन दिनों एक वीडियो लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ऐसा वायरल वीडियो जिसके कारण एक डीएसपी और कांस्टेबल और को निलंबित भी किया गया है । एक सुमिंग पूल में अय्याशी कर रहे डीएसपी और महिला कांस्टेबल का यह वीडियो देखने के बाद पुलिस विभाग पर कई सवालिया निशान खड़े हुए थे।
अभी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने बताया कि 10 जुलाई को कांस्टेबल के 8 साल के बेटे का बर्थडे था दोनों ने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पूल पार्टी का इंतजाम किया ।
फाइव स्टार होटल में पार्टी
राजस्थान के निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी ने अय्याशी के लिए पुष्कर का फाइव स्टार वेस्टिन होटल रिजॉर्ट बुक कराया इसी कमरे के पास है । एक प्राइवेट पूल जिसमें एक निलंबित पुलिस अधिकारी और महिला कांस्टेबल ने बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट किया स्कूल को बकायदा अच्छी तरह से सजाया गया था । पूल में ही केक काटने का इंतजाम कराया गया।
बेटे का बर्थडे मनाते समय है । यहां अश्लील वीडियो शूट हुआ। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से आए अधिकारी ने इन दोनों आरोपी पुलिस वालों को मौका ए वारदात पर ले जाकर पूछताछ की। रिजल्ट के रजिस्टर पर दोनों की एंट्री हुई थी 16000 का पेमेंट भी इन दोनों ने पार्टी के लिए किया था।
17 दिनों के लिए सलाखों के पीछे डीजीपी
कोर्ट ने निलंबित डीएसपी को 17 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है । आरोपियों पर पोस्ट कोर्ट के जज रेखा शर्मा ने एसओजी की डिमांड करने पर पुलिस को डीजीपी की रिमांड सोमती एसओजी का कहना था, कि जिस तरह वीडियो सामने आया है।
READ MORE कौन हैं देश की सबसे अमीर महिला सांसद, जानिए लोकसभा में टॉप-5 अमीर एमपी के नाम